टीकमगढ़/आमिर खान
टीकमगढ़ में ड्यूटी करके घर लौट रहे रोजगार सहायक के साथ मारपीट की गई। इसमें वो गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही पुलिस ने उसका बयान भी दर्ज किया है।
दिगोड़ा थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम सैराईं में रोजगार सहायक संजीव घोष अपना काम कर घर वापिस जा रहे थे, तभी रास्ते में उसके साथ मारपीट की गई है। पीड़ित ने बताया कि गजेन्द्र सिंह बुंदेला नाम के व्यक्ति ने उसके साथ गंभीर मारपीट की है। पुलिस ने मामले की शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।