टीकमगढ़। आमिर खान।
कोरोना जैसी महामारी के चलते पूरा देश परेशान हैं। ऐसे में अपने घरों से पलायन कर दिल्ली मजदूरी के लिए गए मजदूरों का हाल बड़ा बेहाल है। बीते दिनों दिल्ली से मजदूरी कर पैदल वापिस लौट रहे पति पत्नी का ग्वालियर में अचानक सड़क हादसा हो गया, जिसमें टीकमगढ़ जिले के धमना निवासी सुखलाल अहिरवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। इस घटना की एक तस्वीर से पूरे बुंदेलखंड में दुःख का माहौल था।
घटना के बाद मृतक सुखलाल को उसके घर भेजा गया और वहां उसका अंतिम संस्कार हुआ। आज टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी पीड़ित के घर पहुंचे और उन्हें इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया। इसके साथ ही उन्होंने तत्काल मृतक सुखलाल की पत्नी कुसुम की अपने मोबाइल फोन से एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कराई। मुख्यमंत्री ने भी कुसुम को इस दुख की घड़ी में उनके साथ होने की बात कही और कहा कि हम आपके साथ हैं और हर संभव आपकी मदद करेंगे। साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक द्वारा लिखे गए पत्र पर पीड़ित कुसुम को तत्काल 4 लाख रुपय की सहायता राशि देने के साथ साथ बच्चों की शिक्षा का जिम्मा लिया। सीएम ने कहा कि मैं आपके पति को वापिस तो नहीं का सकता लेकिन मै जितनी आपकी मदद कर सकूंगा तो करूंगा।