टीकमगढ़ के नए एसपी अनुराग सुजानिया ने पदभार संभाला

Published on -

टीकमगढ़।आमिर खान। 

2014 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग सुजानिया ने आज टीकमगढ़ एसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया है। इससे पहले अनुराग सुजानिया मुरैना में पदस्थ थे। एसपी अनुराग ने चर्चा के दौरान बताया कि वह राजस्थान कोटा के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने आपको एसपी बनने पर भग्यशाली बताया। इसके साथ उन्होंने कहा कि उनके लिए अभी जो अहम काम है वह लोकसभा का चुनाव है, इसलिए चुनाव में अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से करके सफल चुनाव कराएंगे। उन्होंने चर्चा में कहा कि अभी मैंने ज्वाइन किया है इसलिए पहले टीकमगढ़ जिले को समझने की बारी है। शहर को देखूंगा लोगों को समझूंगा और यंहा की राजनीति को भी समझने के बाद ही सबके अनुसार काम करूंगा। साथ ही नवागत एसपी ने कहा कि मैं जनता से सीधे संवाद रखूंगा, एक पक्षीय कार्यवाही कभी नहीं करूंगा, बल्कि जब तक दूसरे पक्ष को न जान लूं, तब तक कोई निर्णय नहीं लूंगा, इसलिए लोग मुझसे ऐसी अपेक्षा बिल्कुल न रखें। उन्होंने पुलिस-मीडिया के पुराने घटनाक्रम को भूलने की बात के साथ अच्छे संबंध रखने की बात कही।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News