शिवराज सिंह को खुले मंच पर बहस की चुनौती, वे जनता को 18 वर्षों का हिसाब दें, मैं 15 महीने का हिसाब दूंगा : कमलनाथ

mp congress kamalnath

Kamal Nath’s Challenge to Shivraj : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को टीकमगढ़ और निवाड़ी पहुंचे, यहाँ की जनता को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने जमकर शिवराज सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा-आप सबका धन्यवाद, जो इतनी ठंड में बड़ी संख्या में यहां उपस्थित हुए, आपने मुझे बल और शक्ति दी, टीकमगढ़ आकर मुझे बहुत खुशी हुई, परंतु साथ-साथ दुख भी होता है कि टीकमगढ़ की पेयजल समस्या, पलायन की समस्या, टीकमगढ़ की और भी विभिन्न समस्याएं 18 वर्षों के भाजपा शासनकाल के बाद भी बनी हुई हैं। टीकमगढ़ जो कि बुंदेलखंड के लिए बड़ा महत्व रखता है, उसके बावजूद टीकमगढ़ इतना उपेक्षित क्यों रहा है, इस बात का जवाब शिवराज सिंह जी को देना चाहिए। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  चौहान को चुनौती देते हुए कहा कि मैं शिवराज सिंह को खुले मंच पर बहस की चुनौती देता हूं, वे जनता को 18 वर्षों का हिसाब दें, मैं 15 महीने का हिसाब दूंगा।

शिवराज सिंह को खुले मंच पर बहस की चुनौती, वे जनता को 18 वर्षों का हिसाब दें, मैं 15 महीने का हिसाब दूंगा : कमलनाथ


About Author
Avatar

Harpreet Kaur