टीकमगढ़/आमिर खान
इन दिनों स्वास्थ विभाग (health department) की टीम घर घर जाकर संदिग्ध लोगों की कोरोना (cirona) की जांच करने में लगी है। ऐसे में इन पर हमले की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। कुछ दिन पहले एक एएनएम (ANM) की चप्पलों से पिटाई की घटना सामने आई थी, तो वहीं मंगलवार को मोहनगढ़ के दरगाय कला गांव में एक बार फिर एक एएनएम पर जानलेवा हमला (attack) किया गया। फिलहाल घटना में एएनएम सुरक्षित हैं, तो वहीं उनकी पर्सनल कार को आरोपी ने आग के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ थाना अंतर्गत दरगाय कलां गांव में जब स्वास्थ विभाग की टीम कोरोना की जांच करने पहुंची तब एएनएम हदिशा बेगम पर गांव के ही रहने वाले फूलसिंह ने जानलेवा हमला (attack) किया। अच्छी बात ये है कि वह सुरक्षित बच गई लेकिन उनकी निजी कार (car) आग के हवाले हो गई। एएनएम हदीशा बेगम के अनुसार वह गांव में जांच करने पहुंची तो उनकी कार के पास फूल सिंह नाम का व्यक्ति आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू होने लगा। घटना का विरोध करने पर उसने कार को आग के हवाले कर दिया। जैसे तैसे स्वास्थ अमले ने वहां से भागकर जान बचा पाई। फिलहाल इस मामले में पुलिस (police) को सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस बल मोके पर पहुंचा और अब आरोपी की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया।