Mon, Dec 29, 2025

जब शराबी पति को पत्नी ने पीटा सरेराह, वीडियो हो रहा वायरल

Written by:Amit Sengar
Published:
जब शराबी पति को पत्नी ने पीटा सरेराह, वीडियो हो रहा वायरल

टीकमगढ़,आमिर खान। टीकमगढ़ (tikamgarh) शहर के नवीन बस स्टेंड के पास एक महिला ने अपने पति की सरेराह चप्पलों से पिटाई कर दी। घटना का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में एक पत्नी अपने पति को सिर्फ इसलिए पीट रही है कि उसने घर का गेहूं बेचकर शराब पीली। जब पत्नी को इसकी जानकारी लगी, तो फिर क्या था उसने गुस्से में बस स्टेंड के टैक्सी स्टैंड पर पहुंचकर अपने पति की जमकर चप्पलों से धुनाई कर दी। इस वीडियो में जब पत्नी अपने पति को पीट रही है, तब शराबी पति पत्नी के पैर छूकर माफी मांगता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़े…Xiaomi Book S कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च, सिर्फ इतनी है टैबलेट की कीमत, जाने

पति द्वारा शराब पीने पर पत्नी के द्वारा उसके साथ चप्पलों से मारपीट की गई और उसे सबक सिखाने की कोशिश की गई, जिसका वहां से किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शराबी पति की हरकतों से तंग आकर महिला द्वारा पति पर चप्पलों की बौछार कर दी यह सबक उन शराबियों के लिए भी है जो शराब पीकर अपने परिवार में गाली-गलौच करते हैं। यहां महिला की जागरूकता के चलते उसने अपने पति को सबक सिखाया और शहर के नए बस स्टैंड पर चप्पलों से मारपीट करना शुरू कर दिया। फिलहाल अब कुछ भी कहो लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।