इंदौर,आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) आये दिन बढ़ते सड़क हादसों (Road accidents) और सीधी बस हादसे (SIDHI bus accident) के बाद परिवहन विभाग (transport Department) ने सख्ती अपना ली है। बढ़ते हादसों पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग ने प्रदेश में चैकिंग अभियान (Checking expedition) शुरू किया है।
यह भी पढ़ें….लव जिहाद कानून पर सारंग ने कांग्रेस पर साधा निशाना- कहा महिला का सम्मान करते है तो करें समर्थन
बता दें कि चैकिंग अभियान में इंदौर परिवहन विभाग (Indore Transport Department) के अधिकारी भी चौकन्ने हो गए हैं। इंदौर में हर रोज चैकिंग अभियान चल रहा है। वही ओवरलोड बसों पर अधिकारीयों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते रविवार सुबह एआरटीओ (ARTO) निशा चौहान उज्जैन रोड स्थित बारौली टोल-टैक्स नाके (Barauli Toll-Tax Block) पर पहुंची और आने जाने वाली हर एक बस रुकवा कर जांच की। जिसमें सुबह 11 बजे तक 12 ओवर लोड बसें पाई गईं। वहीं रॉयल ट्रेवल्स की बस चेक की तो उस पर 70 हजार रुपए टैक्स बकाया निकला जिसके बाद बस को जब्त कर लिया गया है। ARTO निशा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा चैकिंग अभियान हर रोज चल रहा है। हम अनियमितता (Irregularity) पाई जाने वाली बसों और ओवर लोड बसों पर कार्रवाई कर रहे हैं। वही उन बस संचालकों को नोटिस भी दिया जा रहे हैं। ताकि इनके परमिट (Permit) निरस्त किए जा सकें। उन्होंने आगे कहा कि बस संचालकों को क्षमता से अधिक यात्री अपनी बसों में ना ले जाने के सख्त निर्देश दिए हैं। उसके बाद भी कई ड्राइवर मनमाने यात्रियों को बस में भर कर परिवहन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें….Bhopal News: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, भोपाल कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश