लव जिहाद कानून पर सारंग ने कांग्रेस पर साधा निशाना- कहा महिला का सम्मान करते है तो करें समर्थन

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट । देश में लव जिहाद कानून (Love jihad law) लागू होने कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधने से बाज नहीं आ रही है। उसी के चलते कल यानि सोमवार को महिला दिवस पर लव जिहाद कानून की विधानसभा (Assembly) में होने वाली चर्चा को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Kailash Sarang) ने कांग्रेस के नेताओं को कहा हैं की, अगर वह लोग सही मायने में महिला का सम्मान करते है और उनके सशक्तिकरण की बात करते है तो विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ बने कानून का समर्थन करें। उन्होंने आगे कहा कि, लव जिहाद के विरोध में हमारा साथ दें और विधेयक () के पक्ष में हमारा समर्थन करें। वही कमलनाथ के समर्थन पर सारंग ने आगे कहा कि, कमलनाथ जी (Kamal Nath) ने सदन में कहा था की वो इस कानून का समर्थन करते हैं। और लव जिहाद का विरोध करते हैं। इसमें कांग्रेस पार्टी (Congress party) का स्टैंड (stand) इस पर स्पष्ट होना चाहिए।

यह भी पढ़ें….MP Weather Update: मप्र में बादल छाने के आसार, यहां तेज बारिश और ओले की संभावना


About Author
Avatar

Harpreet Kaur