Indore : नाले में बहे दो भाई, मशक्कत के बाद भी नहीं ढूंढ पाई टीम

Published on -
indore

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) से हाल ही में दो बच्चों की पानी में बहने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इंदौर के रावजी बाजार इलाके के शंकर बाग से लगे नाले में शुक्रवार के दिन दो बच्चे खेलते खेलते बह गए। दरअसल, इन बच्चों की चप्पल नाले में गिर गई थी जिसको निकलने के लिए ये गए तो दोनों ही बह गए। ऐसे में इन बच्चों को ढूंढने के लिए एसडीईआरएफ की टीम सर्चिंग में जुटी हुई है। हालांकि टीम द्वारा की गई मशक्कत के बाद भी उन बच्चों की तलाश अब तक नहीं की जा सकी। जो दो बच्चे नाले में बहे है उनकी उम्र नौ और पांच साल ही है। इन बच्चों के परिजनों की हालत भी रो रो कर बुरी हो गई है।

ऑस्कर की रेस में आएगी ‘आरआरआर’, नॉमिनेशंस में हो सकता है नाम

जानकारी के मुताबिक, दोनों सगे भाई है। एक का नाम कृष है और एक नाम यश। दोनों ही नाले के किनारे खेल रहे थे। लेकिन खेलते खेलते कृष की चप्पल नाले में बह गई। जिसको निकालने के लिए पहले यश गया फिर कृष भी चला गया। लेकिन पानी के तेज बहाव में ये दोनों बह गए। इन दोनों को अभी तक भी ढूंढा ना जा सका है। लोगों ने पुलिस और नगर निगम को भी सुचना दी जिसके बाद मौके पर टीम पहुंची। देर रात से ही बच्चों की सर्चिंग की जा रही है लेकिन अभी तक दोनों का ही कुछ पता नहीं चल पाया है।

indore

बताया जा रहा है कि इन दोनों बच्चों के पिता टेंट का काम करते हैं। वहीं माता घर का काम करती है। यह दोनों बच्चे शुक्रवार के दिन नाले किनारे खेल रहे थे। लेकिन जैसे ही इन दोनों के बहने की खबर परिजनों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस और नगर निगम की टीम को सूचना दी ऐसे में पुलिस अधिकारियों द्वारा शनिवार से ही बच्चों की सर्चिंग शुरू कर दी गई। लेकिन अब तक भी बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया। हालांकि अभी भी एसडीआरएफ की टीम बच्चों की सर्चिंग में लगी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही बच्चों को ढूंढ लिया जाएगा। लेकिन परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। क्योंकि दोनों ही सगे भाई थे और दोनों की ही उम्र बेहद कम थी।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News