Ujjain: दोहरे हत्याकांड में भाजपा नेता के शरीर पर 9 वार, पत्नी को 13 बार मारा गया धारदार हथियार, लूट का मामला

Ujjain: बीते दिन उज्जैन में भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नी बाई कुमावत की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने लूट की नीयत से वारदात को अंजाम दिया था। रामनिवास के शरीर पर हथियार के 9 निशान पाए गए। वहीं उनकी पत्नी पर 13 निशान मिले हैं।

crime

Ujjain: उज्जैन में बीते दिन सुबह से ही चारों तरफ डबल मर्डर होने की खबर फैल गई थी। खबर कुछ ऐसी थी कि सभी के बीच में सनसनी फैल गई। दरअसल, देवास रोड स्थित पिपलोदा गांव में रहने वाले पूर्व सरपंच और भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत की उनके घर में घुसकर धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। अब यह मामला यहां तक पहुंच गया है।

भाजपा नेता के शरीर पर 9 वार, पत्नी के 13 वार

डबल मर्डर को लेकर लोग अलग-अलग कयास लगा रहे थे। किसी का कहना था कि दंपति को गोली मारी गई है तो वहीं कोई कुछ कह रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने भाजपा नेता की पत्नी मुन्नी बाई का गला रेत दिया था। मुन्नी बाई खून से लथपथ किचन में पड़ी थी। उनके शरीर पर बदमाशों ने धारदार हथियारों से एक नहीं दो नहीं बल्कि 13 वार किए थे। उनके गले, सिर, पेट, सीने सब जगह हथियार के निशान थे। वहीं, रामनिवास कुमावत कमरे में खून से लथपथ पड़े हुए थे। उनके पूरे शरीर में हथियार के 9 निशान मिले हैं। जांच पड़ताल में पाया गया कि खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी और पीछे का दरवाजा खुला हुआ था।

लूट की नियत से घुसे थे हत्यारे

हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारे खिड़की की जाली तोड़कर घर के अंदर घुसे थे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि रात के 3 बजे से लेकर सुबह 5 बजे के बीच में चोरी की नीयत से इस वारदात को अंजाम दिया गया। जांच पड़ताल में घर की सारी चीज अस्त-व्यस्त पाई गई, घर की तिजोरियों व अलमारी के ताले भी टूटे हुए पड़े थे। इसलिए लूट के कयास लगाए जा रहे हैं।

क्या था पूरा मामला

दरअसल उज्जैन में बीते दिन भाजपा नेता और पूर्व सरपंच रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत की धारदार हथियार से हत्या की गई। दंपति देवास रोड स्थित पिपलोदा गांव में साथ रहते थे। उनका एक बेटा है जो देवास में रहता है। दंपति गांव के घर में हमेशा अकेले ही रहते थे। शुक्रवार रात में लूट की नीयत से कुछ लोग खिड़की तोड़कर उनके घर में घुस गए। चोरी करने के साथ-साथ बदमाशों ने दंपति की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। रामनिवास कुमावत रोजाना मॉर्निंग वॉक पर जाया करते थे। जब वह काफी देर तक घर से बाहर नहीं निकले तो गांव में रहने वाले कुछ रिश्तेदार और पड़ोसी ने उनके घर में जाकर देखा, तो सभी दंग रह गए। दोनों ही पति पत्नी के शव खून से लथपथ पड़े हुए थे।

करोड़पति थे, करीबन 300 बीघा जमीन थी

रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने बताया कि रामनिवास कुमावत का परिवार बहुत संपन्न था। उनके पास करीबन 300 बीघा बेशकीमती जमीन थी। वे दो बार पूर्व सरपंच रह चुके थे। जब कभी किसी को भी पैसों से संबंधित समस्या रहती थी तो रामनिवास कुमावत उनकी मदद किया करते थे यानी वे ब्याज पर भी रुपए देते थे। जानकारी के मुताबिक वह करोड़पति थे और उनके पास लाइसेंसी रिवाल्वर भी था।


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं। मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News