Ujjain : स्कूल से 8 वीं कक्षा की चार बालिकाएं लापता, तलाश में पुलिस, जागरण मंच ने दी चेतावनी

Published on -
ujjain

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन शहर (Ujjain) से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उज्जैन के लोटी स्कूल में पढ़ने वाली चार 8 वीं कक्षा की बालिकाएं बुधवार से लापता है। इस बात की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी हैं। वहीं अभी सभी चिक्टिवि खंगाले जा रहे हैं। दरअसल, ये चारों छात्राएं स्कूल जाने के बाद घर नहीं आई। ये जानकारी सामने आई है कि ये चारों छात्राएं ट्रैन में बैठ कर शायद कही गई है।

Diwali 2022 : दिवाली पर बन रहा इन तिथियों का शुभ संयोग, आर्थिक तंगी होगी दूर

जानकारी के मुताबिक, नीलगंगा पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा है कि परिवार के लोगों ने इन छात्राओं को स्कूल बुधवार के दिन छोड़ा था लेकिन उसके बाद ये वापस नहीं मिली जब परिजन इन्हें लेने के लिए स्कूल पहुंचे तो ये सभी नहीं मिली। जिसके बाद इनकी तलाश की गई। वहीं पुलिस को इस मामले की जानकारी हाथों हाथ दी गई जिसके बाद पुलिस भी इन सभी की तलाश में जुट चुकी हैं। नीलगंगा पुलिस ने स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी तलाशना शुरू कर दिए है।

साथ ही कुछ सूत्रों द्वारा कहा गया है कि इन छात्रों को स्टेशन पर देखा गया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये चरों कही गई है। इस छात्रों के परिजन काफी ज्यादा परेशान है। कइयों का तो रोना ही बंद नहीं हो रहा है। इन छात्रों के लापता होने के मामले में हिन्दू जागरण मंच ने पुलिस को चेतावनी दी है। कहा गया है कि अगर जल्द ही छात्राओं को नहीं ढूंढा गया तो जागरण मंच आंदोलन करेगा।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News