Ujjain News : मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौरा बीती रात से लगातार जारी है। कई नदी नाले तूफान पर है। इस तेज बारिश की वजह से कई लोग हादसों का भी शिकार हो रहे हैं। अभी हाल ही में उज्जैन-जावरा मार्ग पर एक बस हादसे का शिकार हो गई। यह बस शुक्रवार देर रात इंदौर से राजस्थान की ओर जा रही थी। इसमें 40 लोग सवार थे। बस अशोक ट्रेवल्स स्लीपर कोच बस nl 07 बी 0714 थी।
रात 12 बजे करीब हुआ हादसा
उज्जैन हाईवे पर खाचरोद विकासखंड मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर गांव फर्नाखेड़ी खेड़ी के पास भारी बारिश की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। ये घटना रात 12 बजे के करीब की बताई जा रही है। इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं तो तीन कि मौके पर ही मौत हो गई। मृतक में एक ही परिवार की दो महिलाऐं शामिल है जो भोपाल की रहने वाली थी।
इस हादसे के बाद खाचरोद, नागदा, जावरा वह उज्जैन का पुलिस दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू चलाया। वहीं सबसे पहले घायलों को नागदा, खाचरोद, उज्जैन व जावरा के अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों के शव को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि बस चालक की लापरवाही की वजह से ये बस हादसा हुआ है। इस हादसे में कई लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें रैफर किया गया है। अभी इस मामले की जांच की जा रही है।