Ujjain Crime News: महाकाल थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डकैती की साजिश रचते 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मौके से पांचवा बदमाश भाग निकला जिसे ढूंढा जा रहा है। पुलिस ने बदमाशों से हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं।
गिरफ्तार किए गए बदमाश मुल्लापुरा मार्ग के उजड़खेड़ा मंदिर के पास घेराबंदी के दौरान पकड़े गए। ये यहां पर बैठकर पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इनके पास से दो देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, चाकू और लोहे का पाइप बरामद किया है।
ये चारों आरोपी उज्जैन और आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं। साथ मिलकर यह मोहनपुरा ब्रिज के पेट्रोल पंप पर डकैती डालने वाले थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ डकैती के प्रयास और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। महाकाल थाना पुलिस के मुताबिक इन सभी के खिलाफ अलग-अलग थानों में आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। उसी को देखते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है।