महाकाल के आंगन से 5G की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मुफ्त में मिलेगा 1 GB डेटा

Ujjain News: विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में आज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 5G सर्विस की शुरूआत हो चुकी है। यहां रोजाना आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को अब इस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। शाम 5 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने त्रिवेणी संग्रहालय से इसकी शुरुआत की। अब महाकाल मंदिर और महाकाल लोक दोनों जगह पर श्रद्धालुओं को फ्री में 5G नेटवर्क की सुविधा मिलेगी।

महाकाल के आंगन से 5G की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मुफ्त में मिलेगा 1 GB डेटा

मध्य प्रदेश में सबसे पहले महाकालेश्वर के आंगन से सर्विस की शुरूआत हुई है।। इसके लिए जियो कंपनी की ओर से महाकाल मंदिर, प्रशासनिक कार्यालय, महाकाल लोक और सर्विस पार्किंग तक टावर इंस्टॉल किए गए हैं। टावरों के जरिए ही श्रद्धालुओं को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। महाकाल के आंगन में 5G नेटवर्क की शुरुआत होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मध्य प्रदेश के लिए क्रांति का दिन है। इस दौरान उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और जियो कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे।

महाकाल के आंगन से 5G की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मुफ्त में मिलेगा 1 GB डेटा

इतनी होगी स्पीड

मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को वाई-फाई और सिम के जरिए 5G नेटवर्क की सुविधा मिलने वाली है। जानकारी के मुताबिक जिन श्रद्धालुओं के पास 5G मोबाइल होंगे उन्हें 1000 एमबीपीएस तक इंटरनेट स्पीड मिलने वाली है।

फ्री मिलेगा डेटा

महाकाल मंदिर में जितने भी श्रद्धालु आएंगे उन्हें वाई-फाई के जरिए यह सुविधा मिलेगी। श्रद्धालुओं को 1GB तक डेटा मुफ्त में मिलने वाला है। कंपनी का मानना है कि 2 से 3 घंटे तक मंदिर में आने वाले और आसपास रहने वाले श्रद्धालु 1GB से ज्यादा नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसलिए सभी के लिए 1GB इंटरनेट की सुविधा रखी गई है।

नेटवर्क समस्या से मिलेगा निजात

5जी सर्विस की मंदिर क्षेत्र में शुरुआत होने के बाद अब श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के चलते नेटवर्क में आने वाली परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा। त्योहार के दिनों में मंदिर में लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं जिसके चलते मोबाइल टावर पर दबाव जाता है और नेटवर्क की परेशानी होने लगती है। लेकिन अब यह दिक्कत खत्म हो जाएगी और महाकाल मंदिर में इंटरनेट से चलने वाले सभी इक्विपमेंट भी ठीक ढंग से काम करेंगे।

होगी वाई-फाई कॉलिंग

5जी सर्विस की इस सुविधा में इंटरनेट एक्सेस के साथ कॉलिंग का मजा भी लिया जा सकेगा। इस मामले में कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि 5G नेटवर्क की शुरुआत त्रिवेणी संग्रहालय से करने के बाद श्रद्धालुओं को सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। महाकाल मंदिर में सुविधा शुरू होने के बाद उज्जैन के अन्य निवासियों को इस सर्विस के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News