उपभोक्ता की शिकायत के बाद खाद्य विभाग की होटल पर दबिश, जांच के लिए भेजे सैंपल

Diksha Bhanupriy
Published on -

Ujjain News: उज्जैन और संभाग के आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों लगातार खाद्य विभाग की कार्रवाई देखी जा रही है। फ्रीगंज क्षेत्र में स्थित होटल साईं पैलेस पर भी खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। कई दिनों से यहां पर भोजन में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही थी जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।

खाद्य विभाग ने यहां से आटा, छाछ और घी के सैंपल लिए हैं, जिन्हें टेस्ट के लिए लैब भेजा गया है। सैंपल में गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बनेसिंह देवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्रीगंज के एक व्यापारी ने होटल से 12 पैकेट भोजन मंगवाया था। यह पूरा आर्डर 2700 रुपए का था लेकिन भोजन में गड़बड़ी होने के चलते उनके परिवार के दो सदस्य बीमार हो गए थे।

बीमार होने के चलते परिवार के सदस्यों को उल्टी होने लगी थी, जिसके चलते व्यापारी ने खाद्य विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के बाद टीम होटल पहुंची और यहां पर भोजन में उपयोग होने वाली चीजों के सैंपल लिए और भोपाल भेजें। होटल के संचालक संजय जैन हैं, जिनके लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है।

बीते दिन फैक्ट्री कर पड़ा था छापा

खाद्य विभाग की टीम ने बीते ही दिनों नागदा के खाचरोद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़ागांव में अवैध रूप से चलाई जा रही एक मावा फैक्ट्री पर कार्रवाई की थी। नकली मावा बनाए जाने की शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए यहां से तकरीबन 2 लाख से ज्यादा का घी, मावा, दूध सहित अन्य समान जब्त कर फैक्ट्री को सील कर दिया गया था। जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजे गए हैं रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News