BJP को 300 सीटें मिलने की भविष्‍यवाणी करने वाले प्रोफेसर ने अब किया यह बड़ा दावा

another-claim-of-suspended-professor-of-ujjain-modi-government-in-next-5-years

उज्जैन।  लोकसभा चुनाव के नतीजो से पहले बीजेपी को 300 से अधिक सीट मिलने की भविष्यवाणी करने वाले निलंबित प्रोफेसर डॉ. राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर ने फिर मोदी सरकार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रोफेसर का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। डॉ मुसलगांकर की मानें तो 2019 के चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भाजपा सरकार देश की सबसे विश्वसनीय सरकार में से एक होगी। हालांकि उनकी यह भविष्यवाणी कितनी सटीक होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

यह पहला मौका नही है। इसके पहले प्रोफेसर मूसलगांवकर ने एग्जिट पोल के बाद बीजेपी को लेकर भविष्‍यवाणी की थी।जिसमें उन्होंने बीजेपी को 300 के पार सीटे मिलने की बात कही थी। प्रोफेसर ने फेसबुक पर भाजपा 300 के पास और एनडीए 300 के पार लिखी हुई पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट की कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी जिसके चलते चुनाव आयोग ने प्रोफेसर डॉ. मुसलगांवकर को निलंबित कर दिया था लेकिन निलंबित प्रोफेसर द्वारा की गई भविष्यवाणी कुछ हद तक ठीक बैठी। 17वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे बेहद रोचक और चौकानें वाले रहे, हालांकि प्रोफेसर ने मामले में किसी छात्र द्वारा उनके कंप्यूटर से फेसबुक पोस्ट डालने की बात कही थी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News