अस्पताल से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर चुराने की कोशिश, मरीज की मौत, मृत्यु पूर्व रिकॉर्ड किया बयान

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन के पास तराना कोविड सेंटर में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन (oxygen concentrator) चुराने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खास बात ये कि इस मामले में खुद उस मरीज (patient) ने वीडियो रिकॉर्डिंग कर बयान (statement) दिया है, जिसके बेड पर लगी मशीन चुराने की कोशिश की गई। इस दौरान आरोपियों ने मशीन को बंद कर दिया था जिसके बाद मरीज की तबियत बिगड़ गई और सुबह होते होते उसकी मौत हो गई। इस मामले में मरीज ने मृत्यु पूर्व दिए बयान में दो लोगों का नाम लिया है, जिसने उसकी ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन चुराने की कोशिश की। अब ये वीडियो सामने आने के बाद घटना का खुलासा हुआ है।

कोरोना समीक्षा बैठक में हुई ऑक्सीजन और दवा आपूर्ति की चर्चा,आईएमए एमएसएन एमपी के काउंसिल मेंबर हुए शामिल


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।