उज्जैन, योगेश कुल्मी| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के निर्देश पर प्रदेश भर में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है| प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में पुलिस (Police) ने बड़ी कार्रवाई की है| पुलिस को 146 किलो गांजे (Hemp)की खेप बरामद करने में सफलता मिली है। जिसकी कीमत करीब 51.40 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंदूखेड़ी का संतोष बड़ी मात्रा में गांजा लेकर आ रहा है। जिसे वह जिले में तस्करों को सप्लाई करेगा| सूचना पर पुलिस की टीम चौकस हो गई, रात करीब आठ बजे एक कार आती दिखाई दी तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते चालाक नहीं रुका, लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया|
कार की तलाशी लेने पर उसमे से 71 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में चालक की पहचान संतोष पिता रुपसिंह के रूप में हुई। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने खाचरोद में गांजा सप्लाई करना बताया। संतोष ने पूछताछ में खाचरोद के मदनलाल धाकड़ को गांजा सप्लाई करना कबूल किया। पुलिस ने संतोष से फोन कराकर मदनलाल को बुलवाया। संतोष ने मदनलाल को 53 किलो गांजे का पैकेट दिया। पैकेट को जैसे ही मदनलाल ने अपनी कार में रखा, पुलिस ने उसे भी रंगेहाथ दबोच लिया। मदनलाल ने पूछताछ में खाचरोद के ही राजेश जायसवाल को गांजा सप्लाई करना स्वीकार किया। संतोष और मदनलाल को लेकर पुलिस ने जब खाचरोद में राजेश के घर दबिश दी तो वहां से 20 किलो गांजा बरामद हुआ। इस तरह पुलिस ने जिले में कुल चार प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और लगभग 146 किलो गांजा बरामद किया है| जिसकी कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है| रविवार को एसपी ने पत्रकार वार्ता कर एसपी ने कार्रवाई का खुलासा किया|