उज्जैन लोकायुक्त का बड़ा एक्शन, हाउसिंग बोर्ड का बाबू 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Pooja Khodani
Published on -

उज्जैन,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain Bribe) जिले में लोकायुक्त ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है।यहां उज्जैन लोकायुक्त टीम ने हाउसिंग बोर्ड के बाबू बाल मुकुंद मालवीय को 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।टीम ने बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है, फिलहाल मामले में लोकायुक्त की टीम आगे की जांच कर रही है।

MP Weather: 4 वेदर सिस्टम एक्टिव, 24 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट, 19 को फिर बदलेगा मौसम

मिली जानकारी के अनुसार, उज्जैन के हाउसिंग बोर्ड के बाबू बाल मुकुंद मालवीय ने देवास के एक फरियादी से मकान के नामांतरण के लिए 20 हजार की रिश्वत की मांग की थी और सौदा 10 हजार में तय हुआ। इसकी शिकायत फरियादी ने उज्जैन लोकायुक्त से की। टीम ने योजना बनाकर फरियादी को रिश्वत के 10 हजार लेकर बाबू के पास भेजा, जैसे ही बाबू ने रिश्वत के पैसे लेने के लिए हाथ बढ़ाए वैसे ही टीम ने पीछे से धर दबोचा। बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत की गई है।

MP: 20 जुलाई से फिर चलेगी हमसफर एक्सप्रेस, इन ट्रेनों के फेरे बढ़े, 9 अगस्त को रवाना होगी गौरव दर्शन, देखें शेड्यूल

बता दे कि यह पहला मौका नहीं है। इसके पहले 12 जुलाई को एक सरकारी स्कूल के शिक्षक बग़दीराम नंदेडा को ग्राम बेड़ावन के रहने वाले कैलाश अलोलिया से 9500 हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया था। शिक्षक  ने यह रिश्वत छात्रा की मार्कशीट देने के एवज में पिता से मांगी थी। इससे पहले शिवपुरी जिले में सरपंची का प्रमाण पत्र के एवज में नायाब तहसीलदार को एक लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News