उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन (ujjain) में उन्हेल मार्ग पर एक सड़क हादसे में महिला और मासूम बच्ची की जान चली गई है। उन्हेल के पास स्थित राजोटा में बाइक पर सवार तीन लोग ट्रैक्टर से जा टकराए। हादसा इतना खतरनाक था कि शव को पहचानना मुश्किल हो रहा था।
घटना गुरुवार सुबह की है जब ट्रैक्टर और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार महिला और बेटे की मौत हो गई। उज्जैन के गांव गोंदिया की रहने वाली रेखा अपने भतीजे और उसकी डेढ़ साल की बेटी वंशिका के साथ नागदा के पास स्थित गांव बनबनी जा रही थी। बाइक को अशोक चला रहा था, अचानक ही सामने से आए ट्रक से टक्कर हो जाने की वजह से हादसा हो गया।
Must Read- इस एक्टर का हाथ थामे पार्टी में पहुंची Shehnaaz Gill, वायरल वीडियो देख फैंस हुए हैरान
घटना की सूचना मिलते ही उन्हेल पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाने के साथ ही घायल अशोक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।