Mahakal Mandir Darshan System: विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उज्जैन पहुंचता है। श्रावण मास प्रारंभ हो जाने पर भक्तों की भीड़ में इजाफा देखा जाने वाला है। 4 जुलाई से सावन का महीना लग जाएगा और इस बार अधिक मास होने के चलते 2 महीने तक सावन रहेगा। यही वजह है कि 4 जुलाई से 7 सितंबर तक गर्भ ग्रह में प्रवेश पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं शहर के नागरिकों को आधार कार्ड दिखाकर दर्शन कराने की सुविधा भी जल्द ही शुरू की जाएगी।
शहरवासियों को नि:शुल्क प्रवेश
सावन मास में गर्भगृह में प्रवेश बंद करने के अलावा शहर के नागरिक 11 जुलाई से अपना आधार कार्ड दिखा कर बाबा के दर्शन कर सकेंगे। यह लोग ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन बिना किसी शुल्क के करवा सकेंगे। वहीं सावन में बाबा महाकाल के जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंचने वाले कावड़ यात्रियों के लिए जल्द ही प्रवेश व्यवस्था तैयार की जाएगी। बाबा महाकाल की लड्डू प्रसादी की कीमत में 40 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा सामान्य श्रद्धालुओं के दर्शन व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
View this post on Instagram
66 दिन नहीं मिलेगा प्रवेश
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक का प्रमुख मुद्दा श्रावण मास में बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा पूर्वक दर्शन कराना रहा। भीड़ को देखते हुए 66 दिन गर्भ ग्रह में भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।
उज्जैन निवासियों के लिए आधार कार्ड दिखाकर दर्शन की जो व्यवस्था शुरू की जाने वाली थी उसका क्रम 11 जुलाई से शुरू हो जाएगा। 4 नंबर गेट से उज्जैन वासी अपना आधार कार्ड दिखा कर मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। कोशिशें की जा रही है कि आधार कार्ड पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद शहरवासियों को मंदिर में प्रवेश दिया जाए।
नहीं बढ़ा शुल्क
शहर के कई मंदिर ऐसे हैं जहां दर्शनार्थियों को दर्शन के लिए शुल्क चुकाना पड़ता है। लेकिन अन्य मंदिर की अपेक्षा महाकाल मंदिर में किसी तरह का शुल्क नहीं बढ़ाया गया है। महाकाल लोक में भी प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क रखा गया है। बैठक के दौरान मंदिर की दर्शन व्यवस्था और सवारी की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई है।
महाकाल लड्डू प्रसादी हुई महंगी
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में लड्डू प्रसादी की कीमत बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल 360 रुपए प्रति किलो के हिसाब से यहां लड्डू मिलते हैं लेकिन अब इनका भाव 400 रुपए किलो कर दिया गया है। यह बढ़ी हुई कीमतें सावन मास शुरू होने से पहले लागू कर दी जाएगी। प्रसाद के पैकेट पर नई दरें जल्द ही लिखकर इनकी बिक्री शुरू होगी।
मंदिर में दर्शन व्यवस्था
प्रबंध समिति द्वारा पिछले साल जो दर्शन व्यवस्था की गई थी उसी पर चर्चा की जा रही है और अब तक नई व्यवस्था तय नहीं की गई है। प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा जल्द बैठक कर दर्शन के अलग-अलग व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी।
पूर्व व्यवस्था के आधार पर सामान्य श्रद्धालुओं को महाकाल लोक से एंट्री देने के बाद फैसिलिटी सेंटर 2 से होकर पुराने फैसिलिटी सेंटर और नई टनल या फिर टनल की छत से कार्तिकेय मंडपम में प्रवेश दिए जाने की बात कही जा रही है। शीघ्र दर्शन व्यवस्था के तहत बड़ा गणेश मंदिर के सामने चार नंबर गेट से विश्रामधाम होकर सभा मंडप के बैरिकेड से दर्शन के बाद निर्गम मार्ग से बाहर किया जाएगा। हालांकि, व्यवस्थाओं पर अंतिम निर्णय फिलहाल नहीं हुआ है।