उज्जैन, योगेश कुल्मी| बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) में खुदाई के दौरान प्राचीन दीवार (Ancient Wall) मिली है| महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) विस्तारीकरण कार्य के दौरान यह खुदाई (Excavation) चल रही थी| महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार के सामने ही यह कार्य चल रहा| प्राचीन पत्थर निकलने के बाद एहतियातन तौर पर खुदाई कार्य को रोका गया। पुरातत्व विभाग की टीम इसकी जांच करेगी|
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर विकास योजना के तहत मंदिर के आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाकर विस्तार किया जा रहा है। इसी के तहत मंदिर के मुख्य द्वार के पास खुदाई का कार्य किया जा रहा था। यहां करीब 30 फीट गहराई में पुराने मंदिर के अवशेष दीवारें और चट्टाने निकली है। इसके बाद काम रोक दिया गया।
जानकारी लगते ही उज्जैन विकास प्राधिकरण ने कार्य तत्काल रुकवा दिया है। साथ ही पुरातत्व विभाग को जानकारी दी गई है जल्द ही पुरातत्व विभाग की टीम जांच करेगी। जहां मौके पर पहुंचे साधु-संतों ने शिला को पानी से धुलाई करने पर प्राचीन काल के शिलालेख दिखाई दिए हैं। जांच के बाद बड़ी जानकारी सामने आ सकती है|