Ujjain Crime News: उज्जैन में कार्तिक मेले में लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ के विरोध में हुए विवाद और हत्या के मामले को अभी 48 घंटे ही हुए थे कि यहां एक बार फिर बदमाशों की गुंडागर्दी सामने आई है। यहां पर कुछ गुंडों ने 20 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की और परिवारवालों के साथ भी वाद-विवाद किया।
यह घटना उज्जैन के कानीपुरा रोड स्थित तिरुपति गोल्ड कॉलोनी की है। यहां पर गुंडों ने पहले छात्रा को घूरा और छेड़छाड़ की। जब उसने विरोध किया तो गुंडों ने अपने 25-30 साथियों को मौके पर बुलाया और छात्रा के घर पर पथराव किया। बदमाश दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए और पूरे परिवार के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट की इस घटना में लड़की की नाक की नली फट गई है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस ने सिर्फ मारपीट की शिकायत दर्ज की है और पुलिस का कहना है कि उन्हें जो मामला बताया गया है उस आधार पर रिपोर्ट लिखी गई।
यह घटना बीती रात की है जब आशीष रघुवंशी नामक लड़के ने अपने ही कॉलोनी के परिवार पर इसलिए हमला कर दिया क्योंकि उन्होंने उसे अपने घर के बाहर खड़े होने पर अपशब्द कहने से मना कर दिया था। बदमाशों ने युवती से इतनी बुरी तरह मारपीट की थी उसकी नाक की नली फट गई है और प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उसे भर्ती किया गया है। इसके अलावा युवती के परिवार में मां, पिता और भाई भी घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिमनगंज थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।
लड़की का हाथ पकड़ कर ले जा रहे थे बदमाश
घटना के बाद छात्रा की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि घर के पीछे रहने वाले आशीष रघुवंशी नामक युवक ने दारू पीकर गाली गलौज की। उसे यहां पर खड़े होकर लड़ाई झगड़ा ना करने को कहा तो वह बदतमीजी पर उतर गया और बेटी का हाथ पकड़कर खींचने लगा। बदमाश ने कहा कि इसको उठा कर ले जाऊंगा और फिर अपने बहुत सारे साथियों को लेकर आया और घर पर पत्थरबाजी कर हमें पीटा।
लड़की ने रोका तो की बदतमीजी
इस मामले में छात्रा के मामा का कहना है कि उनकी भांजी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। बदमाश घर के बाहर खड़े होकर खिड़की से उसे ताक रहे थे और अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। ये देखकर वह बाहर निकली और कहा कि यहां पर क्यों खड़े हो तो बदमाशों ने कहा कि तेरे लिए खड़े हैं। इसके बाद लड़की ने अपने भाई को बुलाया और कहा कि यह अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जब युवती के भाई ने कहा कि क्या तकलीफ है तो बदमाशों ने कहा कि तेरी बहन को उठाकर ले जाएंगे और पार्टी करेंगे। यह सुनकर परिवार वालों को गुस्सा आ गया और मौके पर विवाद होने लगा। कुछ देर बाद बदमाश अपने 25-30 साथियों के साथ लौटा और घर का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुसा और मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस ने की लापरवाही
घटना के बारे में परिवार के लोगों का कहना है कि जब गुंडे बदमाशी कर रहे थे तब हमने डायल हंड्रेड पर कॉल किया लेकिन पुलिस नहीं आई। 2 घंटे तक माथापच्ची करने के बाद सिर्फ मारपीट की रिपोर्ट लिखी गई और छेड़छाड़ की धारा नहीं लगाई गई। घायल लड़की की नाक की नली फट गई है खून नहीं रुक रहा है और उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है। वहीं चिमनगंज थाना प्रभारी का कहना है कि घटना की जानकारी के आधार पर रिपोर्ट लिखी गई है। छेड़छाड़ के बारे में कुछ नहीं बताया गया है मारपीट की घटना है। परिवार ने जो स्टेटमेंट दिया है वह FIR के अतिरिक्त दिया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उनकी तलाश की जा रही है वह फिलहाल फरार है और उनके घर पर ताले लगे हुए हैं।