Ujjain News: उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के पास हरसिद्धि चौराहा पर युवतियों में विवाद और मारपीट होने की घटना सामने आई है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें 4 युवतियां और एक युवक मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। इन लोगों के बीच में झगड़ा किस कारण से हुआ था फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि इंदौर से चार लड़कियां महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन आई हुई थी। इनका यहां दो लड़कों से विवाद हो गया। कहासुनी मारपीट में बदल गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इन्हीं में से किसी ने घटना का वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फिलहाल किसी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
हरसिद्धि चौराहा पर जब यह वाद विवाद हो रहा था तो वीडियो बनाने के दौरान एक युवक ने मोबाइल की लाइट ऑन कर दी। इस दौरान जब विवाद करती हुई लड़की ने मोबाइल की लाइट चालू देखें तो वह युवक पर भड़क गई और उसका मोबाइल गिरा दिया। कुछ लोग उसे समझाने के लिए आगे आए तो वह उनसे भी भिड़ गई और मारपीट पर उतारू हो गई।