महाकालेश्वर दर्शन के समय में हुआ बदलाव, यहां जानें कब मिलेगा गर्भगृह में प्रवेश

Mahashivratri Mahakal Darshan

Mahakaleshwar: महाकालेश्वर के गर्भगृह में आज से एक बार फिर आम दर्शनार्थियों के लिए दर्शन शुरू कर दिए गए हैं। 24 दिसंबर से भीड़ को देखते हुए 5 जनवरी तक के लिए गर्भगृह में प्रवेश बंद कर दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर 15 सौ रुपए की टिकट लेकर आम दर्शनार्थी बाबा का गर्भगृह में जाकर पूजन अर्चन कर सकते हैं।

आज सुबह 6 बजे से दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता मंदिर में उमड़ता हुआ दिखाई दिया। टिकट लेकर दर्शनार्थियों ने बाबा महाकाल का जलाभिषेक करने के लिए मंदिर में प्रवेश लिया।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।