मेडिकल कालेज से गायब हुए दुष्कर्म पीड़िता के नवजात का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

Published on -

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कालेज में दुष्कर्म पीड़िता के नवजात का तीन दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है, नवजात का जन्म 27 जनवरी को हुआ था और तीन दिन बाद रविवार को अलसुबह बच्चा अचानक अपनी माँ के बेड से गायब हो गया था, पुलिस ने फिलहाल प्रसूता के माता-पिता को पूछताछ के लिए थाने पर बैठाया है।दरअसल नवजात की माँ दुष्कर्म पीड़ित है, देवास के बागली थाना क्षेत्र में रहने वाली इस किशोरी के साथ उसके एक रिश्तेदार ने दुष्कर्म किया था। मामले में आरोपित जेल में बंद है। नाबालिग अपने माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती थी। जिसकी वजह से उसे अलग सुधार गृह में रखा गया था।

यह भी पढ़े.. NHPC Recruitmant 2022 : मिनी रत्न कंपनी को चाहिए जूनियर इंजीनियर, ऐसे करें आवेदन

अपने माता पिता के पास न रहने की इच्छा जताने के बाद  देवास कोर्ट के आदेश से गर्भवती नाबालिग को उज्जैन में देवास रोड स्थित लालपुर में बने बालिका सुधार गृह में चार माह पूर्व भेजा गया था। नाबालिग ने 27 जनवरी को सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर एक शिशु को जन्म दिया था। प्रसूता से मिलने के लिए उसे माता-पिता भी उज्जैन आए थे। मेडिकल कालेज में प्रसूता के साथ उसकी देखरेख के लिए बालिका सुधार गृह की केयर टेकर राधिका बर्मन भी साथ में थी। रविवार तड़के करीब चार बजे प्रसूता अपने बालक को दूध पिलाने के लिए उठी तो बालक गायब था। इसके बाद उसने राधिका व अस्पताल की नर्सों को इसकी जानकारी दी। बालक के नहीं मिलने पर चिमनगंज पुलिस को बालक के चोरी होने की सूचना दी गई। पुलिस की माने तो नाबालिग अपने माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती थी। इस कारण उसे बालिका सुधार गृह में चार माह पूर्व भेजा गया था। बावजूद इसके नाबालिग के माता-पिता उसकी डिलवेरी होने पर क्यों आए थे। शंका के आधार पर दोनों को थाने में लाया गया है। पुलिस नाबालिग के माता पिता से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े.. Bhind News : भिंड में चोरों का आतंक, 24 घंटे में एक दर्जन घरों को बनाया निशाना

बच्चा चोरी होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल ने अस्पताल कर्मचारियों के साथ मिलकर पूरे मेडिकल कालेज की छत, परिसर व आसपास के खेतों में नवजात की तलाश की थी। हालांकि उसका कहीं पता नहीं चला है। आरडी गार्डी मेडिकल कालेज होने के बाद भी वहां सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी दो साल से बंद बताए जा रहे हैं। सुरक्षाकर्मी व नर्सों तथा अस्पताल के अन्य स्टाफ से पूछताछ करने के बाद भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं हाथ लगी। फिलहाल पुलिस स्टाफ और नाबालिग के माता पिता से पूछताछ कर रही है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News