उज्जैन : केन्द्रीय जेल में कैदी की खुदकुशी से हड़कंप, 4 प्रहरी निलंबित

Pooja Khodani
Published on -

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले (Ujjain District) में आज सोमवार को केन्द्रीय जेल (Central jail) में एक कैदी (Prisoner) ने टॉवर से कूदकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। कैदी की मौत के बाद जेल (Prison) में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद जेल सुप्रिडेंट अलका सोनकर ने 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित (Suspended) कर दिया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार,  आरोपी की पहचान दुर्लभ कश्यप हत्याकांड (Durlabh Kashyap Murder Case) का मुख्य आरोपी सिराजुद्दीन बाबा हेला (Sirajuddin Baba Hela) के रुप में हुई है। CCTV फुटेज कैमरे के आधार पर हेला पहले छत पर चढ़ा और उसके फिर उल्टे मुंह कूद गया, जिसके बाद आनन-फानन में पुलिसकर्मी उसे अस्पताल (Hospital) लेकर पहुंचे जहां सिर में गहरी चोट लगने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत (Death) हो गई।कैदी की मौत के बाद जेल में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी जेल मुख्यालय पर पहुंचे है। वही मामले में लापरवाही के चलते जेल सुप्रिडेंट अलका सोनकर (Jail Superintendent Alka Sonkar) चार पुलिसकर्मियों (Policeman) को निलंबित कर दिया।इधर,  जेल मुख्यालय पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी उज्जैन कलेक्टर (Ujjain Collector) अशीष सिंह (Ashish Singh) को भी सूचना देकर अवगत कराया गया।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News