उज्जैन। अर्पण कुमार।
कोरोना वायरस से संक्रमित मां बेटे को उज्जैन के अस्पताल में भर्ती कराया गया था ,उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।पुणे से जांच में इस बात की पुष्टि हुई है और सीएमएचओ महावीर खंडेलवाल ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले ही मां बेटे को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इसे लेकर पूरे मध्यप्रदेश में हंगामा मच गया था कि मध्य प्रदेश में भी कहीं कोरोना वायरस की दस्तक तो नहीं हो गई।
दरअसल, यह छात्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन के वुहान शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि चीन से यह छात्र 17 जनवरी को उज्जैन आया था। उसे सर्दी, जुकाम व बुखार की तकलीफ है। कुछ दिन तक घर में रहने के बाद अब उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जांच के लिए ब्लड सैंपल लेकर एनआईवी पुणे भेजा गया है, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट नेगेटीव आई है।
बतातें चले कि दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर चल रही चिंता के बीच अब मध्य प्रदेश में भी इसे लेकर अलर्ट जारी की दिया गया है। मध्य प्रदेश में इस बीमारी को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों ने दिए हैं। सभी जिलों के सीएमएचओ और सिविल सर्जन के अलावा निजी अस्पतालों को गाइडलाइन भेजकर अलर्ट कर दिया गया है। इस गाइडलाइन में कोरोना वायरस के लक्षण, पीडि़त या संदिग्ध को अस्पताल में अलग से रखने की व्यवस्था, सैंपल लेने के तरीके और चीन यात्रा के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर भोपाल के आसपास के कई जिलों के सीएमएचओ ने गाइडलाइन मिलने से इनकार किया है। ज्ञात हो कि यह वायरस दुनिया के करीब 10 देशों में फैल चुका है।