भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, मिनी ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे

Published on -

उज्जैन| मध्य प्रदेश में लगातार बड़े सड़क हादसों की खबरे सामने आ रही है| अब प्रदेश के उज्जैन जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है, इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई| 3 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए उज्जैन जिला अस्पताल भेजा गया। हादसा उज्जैन-आगर मार्ग पर जीरो पॉइंट के पास देर रात 2 बजे हुआ| जहां एक मारुति वैन को मिनी टक्कर ने जोरदार टक्कर मार दी| 

जानकारी के मुताबिक घट्टिया थाना क्षेत्र के जीरो पॉइंट के पास बुधवार रात 2 बजे घट्टिया निवासी वर्मा परिवार उन्हेल में हुए एक शादी समारोह से लौटकर आ रहा था। तभी सामने से आ रहे मिनी ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई| जबकि तीन लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार चकनाचूर हो गई और मिनी ट्रक कार को सौ फीट तक घसीटकर ले गया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद लोगों के भीड़ इकट्ठी हो गई| जेसीबी व ग्रामीण तथा पुलिस की मदद से क्षतिग्रस्त कार को काटकर घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया।  घायलों को 108 एंबुलेंस से तुरंत उज्जैन जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है. पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है औरउसके परिजनों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है| मृतकों में बालाराम वर्मा 60 वर्ष, शोभा बाई 28 वर्ष, जानी बाई 55 वर्ष मधु बाई 35 वर्ष, गुड़िया 5 माह शामिल है| 

Madhya Pradesh: घट्टिया के पास मिनी ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

उज्जैन में दर्दनाक सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, तीन घायल


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News