Mahakal Lok Video: महाकाल लोक के वीडियो पर संतों ने जताई नाराजगी, कोर्ट की शरण में जाने की कही बात

Mahakal lok video

Mahakal Lok Video Viral: महाकाल लोक में बीते दिनों मूर्तियां गिरने की जो घटना हुई है, वो लगातार चर्चा में बनी हुई है। अब यहां का एक वीडियो देखने के बाद साधु संत नाराज हो गए हैं और उनका कहना है कि भगवान शिव और नारद मुनि का जिस तरह से वीडियो के माध्यम से दुरुपयोग किया गया है,वह संस्कृति और सनातन धर्म के खिलाफ है।

साधु संतों का कहना है कि कांग्रेस को इस तरह से धर्म का मजाक नहीं बनाना चाहिए। यह सब सहन नहीं किया जाएगा और अगर इसे नहीं रोका गया तो हम कोर्ट की शरण में जाएंगे। मामले में महामंडलेश्वर शैलेशानंद का कहना है कि राजनीति में हम गिरती हुई भाषा का प्रयोग होते हुए देख रहे हैं। अब इन सब के बीच हमारे आराध्य देवों को भी खींचा जा रहा है, जो बिल्कुल भी सही नहीं है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।