Sawan Sawari: इस बार महाकाल की 10 सवारी, भीड़ प्रबंधन समेत अन्य व्यवस्थाओं में जुटा प्रशासन

Diksha Bhanupriy
Published on -

Sawan Sawari Ujjain: इस बार सावन का महीना पुलिस के लिए चुनौती भरा साबित होने वाला है क्योंकि 2 महीने से ज्यादा सावन रहेगा और सवारी भी दस निकलेगी। ऐसे में भीड़ और यातायात प्रबंधन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो और श्रद्धालुओं को परेशान ना होना पड़े। आने वाली स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है।

सावन सवारी की तैयारी

पिछली बार पुलिस, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग में आपसी सामंजस्य ना बैठ पाने के चलते बैरिकेड गिरने जैसी स्थिति हो गई थी, जिसे पुलिस ने रस्सियों और कपड़े की सहायता से बांध कर कंट्रोल किया था। इस तरह की स्थिति दोबारा निर्मित ना हो इसको देखते हुए भीड़ प्रबंधन, बैरिकेडिंग और प्रेशर पॉइंट पर पुलिस सबसे ज्यादा फोकस कर रही है।

पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे सवारी मार्ग का जायजा लिया गया है। जितने भी प्रेशर पॉइंट हैं, वहां पर उच्च अधिकारियों के साथ व्यवस्था बनाने की तैयारी की जा रही है। एग्जिट प्वाइंट और ट्रैफिक प्लान पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिसके लिए अधिकारियों को प्लान बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।

वाहनों पर रोक

सवारी मार्ग पर वाहनों के चलते बड़ा जाम लग जाता है और श्रद्धालुओं का आने जाने में परेशानी होती है। इसी को देखते हुए सवारी मार्ग पर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा ताकि ट्रैफिक व्यवस्था ठीक से संभाली जा सके। सवारी देखने के लिए शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिफाटक, कार्तिक मेला, कर्कराज समेत अन्य जगहों पर पार्किंग कराई जाएगी। गलियों में भी डबल बैरिकेडिंग की जाएगी ताकि पैदल आने-जाने वाले लोगों को सुविधा मिल सके। रोड डायवर्जन भी किया जाएगा ताकि एक ही मार्ग पर भीड़ इकट्ठा ना हो सके।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News