उज्जैन| मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार सुबह एक स्कूल बस और कार की टक्कर हो गई| हादसे में बस सवार दाे बच्चे सहित चार लोग घायल हाे गए। बच्चाें काे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं कार सवार दो लोगों को चोटें आई हैं| हादसा रामगढ़ फंटे के पास हुआ, जहां स्कूल बस एक कार से टकरा गई।
जानकारी के मुताबिक भैरवगढ़ थाना अंतर्गत रामगढ़ फंटे पर शुक्रवार को कार और नालंदा स्कूल की बस में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में स्कूल बस में सवार दो बच्चे घायल हुए हैं, वहीं कार में सवार शिक्षक कैलाश शर्मा को गंभीर चोट आई है और ड्राइवर भी घायल हुआ है।
बस ड्राइवर ने बताया कि कार चालक तेज गति से राँग साइड से आ रहा था। तेजगति होने से वह सीधे बस से टकरा गया। सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि जिस जगह हादसा हुआ वहां पहले भी एक एक हादसा हुआ था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी।