उज्जैन: एडिशनल एसपी और एडीएम ने बेवजह घूमने वालों को बांटे बेशरम के पौधे   

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन में लाकडाउन के दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वालो पर उनकी बेशर्मी का अहसास करवाने के लिए  जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने नायब  तरिका खोज निकाला और अनोखे अंदाज में  बेवजह घूमने वालो को बेशरम का पौधा गिफ्ट दे दिया।  जैसे ही अधिकारियो  ने लोगो को पौधा दिया तो शायद लोगो को भी अपनी गलती का अहसास हुआ और कुछ लोग जंहा नए नए बहाने बनाने लगे वंही कुछ लोग पौधा लेने से इंकार करने लगे।  लेकिन अधिकारियों ने जबरन बेशरम के पौधे लोगो को पकड़ा ही दिए। इस अनोखी  कार्यवाही से जंहा आम लोग लज्जित होते  अपनी गलती मान रहे थे। बेशर्म लोगो के लिए ये बेशरम का पौधा उन्हें उनकी बेशर्मी का अहसास कराने के लिए काफी थे

युवाओ में बांटे सबसे ज्यादा बेशरम के पौधे 


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi