Ujjain: ठेला और गुमटी व्यापारियों को मिलेगी पक्की दुकानें, महापंचायत में लिया जाएगा फैसला

Diksha Bhanupriy
Published on -

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन (Ujjain) में महाकाल लोक (Mahakal Lok) का लोकार्पण किया जा चुका है। इस भव्य कॉरिडोर को बनाने में लंबा वक्त लगा और अब इसकी खूबसूरती यहां आने वाले श्रद्धालुओं का मन मोह रही है। महाकाल कॉरिडोर के साथ पूरे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार कोशिशें की जा रही है। यह कोशिश इसलिए हो रही है ताकि पूरी महाकाल नगरी यहां आने वाले श्रद्धालुओं का दिल जीत ले। इसी कड़ी में अब शहर एक और अच्छा कदम बढ़ाने जा रहा है। गुमटी और ठेला संचालकों को पक्की दुकानें दिए जाने की कवायद की जा रही है।

शहर में जितने भी ठेला और गुमटी व्यवसाई हैं उनके लिए हॉकर्स जोन तैयार करने के अलावा पक्की दुकानें उपलब्ध कराए जाने पर विचार किया जा रहा है। 17 अक्टूबर को इस संबंध में ठेला और गुमटी व्यापारियों की एक महापंचायत बुलाई गई है। पंचायत के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है जिसकी देखरेख में सारे फैसले लिए जाएंगे।

महापंचायत आयोजन समिति की बैठक भी की गई जिसमें महापौर में जानकारी देते हुए बताया कि हम ठेला और गुमटी संचालकों को पक्की दुकानें देना चाहते हैं ताकि वह अपना व्यवसाय अच्छे से चला सके। महापौर ने सहायक राजस्व निरीक्षक को इस बात के निर्देश दिए कि वह पथ विक्रेताओं की संख्या की जानकारी एकत्रित करें। बैठक में यह भी बताया गया कि जितने भी ठेला और गुमटी व्यवसाई हैं उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई स्वनिधि योजना के माध्यम से लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। लोन की सुविधा महापौर पंचायत में स्टॉल लगाकर उपलब्ध कराई जाएगी।

Must Read- Khargone : खनिज विभाग की अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्यवाई, जब्त की 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 2 माफिया फरार

बैठक के दौरान महापौर ने सहायक राजस्व निरीक्षक को इस बात के निर्देश भी दिए हैं कि उन्हें अपने क्षेत्र में कर्मकार मंडल की योजनाओं और संबल योजनाओं का प्रचार प्रसार करना है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सके। इसके अलावा हॉकर्स जोन तैयार किए जाने के लिए जगह का निरीक्षण और ठेला व्यापारियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में सहायता उपलब्ध कराने के लिए मेडिक्लेम करवाने के निर्देश भी दिए गए।
जानकारी के मुताबिक महापौर पंचायत का जो आयोजन किया जाएगा इस संबंध में ठेला और गुमटी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया जा चुका है। समिति की ओर से उन्हें पंचायत के लिए आमंत्रण भेजा जाएगा और इसके बाद चर्चा कर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News