Ujjain News: विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में दर्शन करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची। यहां उन्होंने गर्भ गृह में 10 मिनट तक पूजन अर्चन किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए राहुल गांधी और दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा।
गुरुवार दोपहर महाकाल मंदिर पहुंची केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने संत सम्मेलन में शामिल होने से पहले बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। गर्भ गृह में बाबा का पूजन अर्चन करने के बाद समिति की ओर से उन्हें दुपट्टा ओढ़ाकर और लड्डू प्रसाद भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वह बाबा महाकाल की भक्त हैं और हर वर्ष मंदिर में दर्शन करने के लिए आती हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि वह चर्च जाते हैं तो क्रॉस पहनते हैं। मस्जिद में जाते हैं तो टोपी पहन लेते हैं। वह मौसमी सनातनी है और बस यही चाहते हैं कि वह कैसे भी सत्ता पर काबिज हो जाए।
मंत्री यहीं नहीं रुकी उन्होंने फिलहाल शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान पर चल रही कॉन्ट्रोवर्सी पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि भगवा कपड़े आध्यात्मिक दृष्टि की पहचान है और इस तरह से अशालीन कपड़े पहनना आध्यात्मिक संस्कृति को चोट पहुंचाना है। फिल्म बनाए लेकिन इस तरह से भगवान का अपमान ना करें।