महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों ने जमकर किया हंगामा, टिकट ना मिलने से परेशान हो रहे भक्त

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन (Ujjain) में बाबा महाकाल के दरबार को 800 करोड रुपए से ज्यादा खर्च कर नया रंग रूप दिया गया है। यहां बनाए गए अद्भुत महाकाल लोक (Mahakal Lok) को देखने के लिए रोजाना डेढ़ से 2 लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यहां मौजूद तमाम सुविधाओं के बावजूद भी हर रोज हंगामे की स्थिति देखी जा रही है।

एक बार फिर महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में श्रद्धालुओं ने जमकर हंगामा किया। 1500 रुपए की रसीद लेकर गर्भगृह में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं ने यहां बखेड़ा खड़ा किया। श्रद्धालुओं का आरोप है कि भक्तों को रसीद नहीं दी जा रही और मंदिर के कर्मचारी बुरा बर्ताव कर रहे हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें कार्यालय के अंदर बुलाकर टिकट दिया जा रहा है लेकिन आम दर्शनार्थियों के साथ भेदभाव हो रहा है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।