देवास में अनियंत्रित होकर पलटी बस, चपेट में आए सड़क किनारे खड़े दो लोगों, एक की मौत

Published on -

Dewas News : मध्यप्रदेश के देवास से हाल ही में कोई खबर सामने बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह एक बस रोड पर खड़े दो लोगों पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके चलते एक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ये बस इंदौर से जबलपुर जा रही थी। ऐसे में पुष्पगिरी सोनकच्छ के पास ये हादसा हुआ है। बस हंस ट्रेवल्स की है। बस में सवार यात्रियों को भी चोट आई है।

खेड़ी फाटे पर सड़क किनारे खड़े पिता बेटे पर गिरी बस

खेड़ी फाटे पर सड़क किनारे एक पिता अपने बेटे के साथ खड़ा हुआ था। तभी ये बस वहां से गुजर रही थी। वह दोनों भी बस का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अचानक बस अनियंत्रित हो गई और उन दोनों पर गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति घायक हुआ है वहीं दूसरे की मौत हो गई। गौरतलब है कि पिता राधेश्याम शर्मा को देवास रेफर किया गया था लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई।

वहीं उनका बेटा बस के नीचे हो फंस गया जिसे निकालने की कोशिश की जा रही है। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। हालांकि उन्हें चोट आई है। वहीं बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। इस मामले की जांच में पुलिस जुट चुकी हैं। जल्द ही मामले की जानकारी जुटा कर इस मामले के आरोपी के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News