Job Fair In Indore : अब तक रोजगार मेले में सिर्फ पढ़े-लिखे युवाओं को ही रोजगार दिया जाता था। लेकिन पहली बार सैकड़ों अनपढ़ बेरोजगारों को रोजगार मेले में नौकरियां दी गई है जो बहुत खुशी की बात है। दरअसल बड़ी-बड़ी कंपनियों को भी अनस्किल्ड यानी कम पढ़े लिखे लोगों की जरूरत सबसे ज्यादा है। ऐसे में उन्हें रोजगार देने के लिए इंदौर में 31 जुलाई के दिन रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब 343 शिक्षित बेरोजगारों का चयन हुआ। इन सभी को आज से काम पर भी लगा दिया गया। खास बात यह है कि इन्हीं में से करीब 30 और शिक्षित बेरोजगारों को भी रोजगार दिया गया। इतना ही नहीं उन्हें रोजगार देने के बाद अगले दिन से सीधा नौकरी पर बुला लिया गया।
सबसे ज्यादा महिला और पुरुष सहित युवाओं को बैटरी बनाने वाली दो कंपनियों ने रोजगार के लिए चुना। जानकारी के मुताबिक इंदौर में आयोजित हुए रोजगार मेले में करीब 12 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 500 से ज्यादा युवाओं का इंटरव्यू लिया जिसमें से 343 युवाओं को नौकरी दी गई। इनमें से कई युवाओं को सेल्स एग्जीक्यूटिव, पैकेजिंग, मार्केटिंग, सुरक्षा गार्ड, लीडर, टेलीकॉलर, रिसेप्शनिस्ट, बीमा, सलाहकार, ट्रेनी, हेल्पर आदि के पदों पर रखा गया। इन्हीं में से अशिक्षित युवाओं आज सुबह स्टाफ विल के माध्यम से प्लांट पर भेज दिया गया। जहां उनकी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई।
खास बात यह है कि ट्रेनिंग की शुरुआत में अशिक्षित युवाओं को 11000 रूपये का वेतन दिया जाएगा। रोजगार मेले के बाद युवाओं में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला है जिन्हें भी नौकरी मिली है। वह बेहद खुश नजर आए हैं। आपको बता दें इंदौर में हर महीने रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस बार पहली बार ऐसा हुआ। जिसमें अशिक्षित युवाओं को नौकरी के लिए आमंत्रित किया गया। वहीं कई युवाओं को नौकरी भी दी गई। इन दिनों सबसे ज्यादा कंपनियों में अशिक्षित लोगों की जरूरत है। इसी वजह से उन्हें कई पदों पर नौकरी दी जा रही है।