ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर में नगरीय निकाय चुनाव 2022 के मतदान करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं और सुबह से ही लोग मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे हैं। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी मुरार स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने यह दावा भी किया कि भाजपा ग्वालियर सहित प्रदेश की सभी नगर निगम में जीत हांसिल कर रही है।
यह भी पढ़ें- Indore News: 18 लाख वोटर्स आज करेंगे 19 महापौर और 341 पार्षद पद के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
मतदान करने के बाद मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ’’ग्वालियर में पार्षद और महापौर के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो रही है। मैं भी अपना वोट डालने के लिए आया था और सफलता पूर्वक वोट डाल दिया है। पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल है और भाजपा एक बार फिर विकास के इतिहास ग्वलियर में दोहराएगी। आगे मंत्री तोमर ने कहा कि जैसे-जैसे लोग अपने कामों से फ्री होंगे वैसे-वैसे मतदान करने के लिए आएंगे।
यह भी पढ़ें- Mandi Bhav: 06 जुलाई 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने भी अपने मत का प्रयोग कर पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान का पर्व है और ग्वालियर के लोगों से मैं इतना जरूर कहना चाहता हूॅं कि 100 प्रतिशत मतदान के लिए हर परिवार को वोट देना जरूरी है। ये हम सब का राष्ट्रीय कर्तव्य है और मुझे उम्मीद है कि दोपहर तक बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रो पर पहुंचेगे।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी परिवार सहित मतदान किया। उन्होंने बूथ क्रमांक -293 बीएड कॉलेज तानसेन नगर में मतदान किया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मैंने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए और विकास के लिए मतदान किया है।
सुबह 11 बजे तक हुए मतदान पर एक नजर
कुल : 30.26 प्रतिशत
पुरुष : 33.12 प्रतिशत
महिला : 27.24 प्रतिशत
ग्वालियर नगर निगम : 21.1 प्रतिशत
आंतरी नगर परिषद : 55 प्रतिशत
पिछोर नगर परिषद : 41.6 प्रतिशत
बिलौआ नगर परिषद : 40.2 प्रतिशत
भितरवार नगर परिषद : 43.8 प्रतिशत
मोहना नगर परिषद : 43.6 प्रतिशत
डबरा नगर पालिका परिषद : 38.1 प्रतिशत