केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री ने चलाया स्वच्छता अभियान, गौ अभ्यारण के जरारू धाम में किया श्रमदान

दमोह/ गणेश अग्रवाल। कोरोना संक्रमण काल के बाद भी केंद्रीय मंत्री पहलाद सिंह पटेल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को नहीं भूले हैं। यही कारण है कि वह अभी भी लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के संबंध में स्वयं सफाई करके संदेश दे रहे हैं।

दमोह जिले के हटा विकास खंड अंतर्गत आने वाले जरारू धाम गऊ अभयारण्य पहुंचे केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने वहां पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई की। मालूम हो कि यह अभयारण्य सांसद रहते हुए स्वयं पहलाद पटेल ने स्वीकृत कराया था, और यहां पर वे दमोह प्रवास के दौरान पहुंचकर वहीं पर रुक कर श्रमदान करते हैं। इसी श्रंखला में उन्होंने जरारू धाम तीर्थ स्थल के आसपास साफ सफाई अभियान में हिस्सा लिया। साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण काल से बचने और स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लेकर साफ सफाई करने का संदेश भी दिया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News