खंडवा में जन्मा अनोखा बच्चा, 4 हाथ, 4 पैर, 4 कान देख उमड़ी लोगों की भीड़, आधे घंटे बाद हुई मौत

Published on -
khandwa

खंडवा, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) जिले से हाल ही में एक अनोखा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के खंडवा में आज सुबह सरकारी अस्पताल में एक महिला ने अनोखे बच्चे को जन्म दिया है। उस बच्चे के चार पैर, चार हाथ और चार कान है। हालांकि इस बच्चे ने जन्म के आधे घंटे बाद ही दम तोड़ दिया। लेकिन इस बच्चे को ऐसा देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

मुंबई में विवेक अग्निहोत्री ने खरीदा करोड़ों का आलीशान अपार्टमेंट, देखें तस्वीरें

जानकारी के मुताबिक, इस बच्चे के जन्म के तुरंत बाद ही शहर में खबर फैल गई कि ऐसे बच्चे ने जन्मदिन है। जिसके बाद अस्पताल में बच्चे को देखने के लिए आज नवरात्रि की नवमी के दिन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आप बता दें नवमी तिथि को पैदा हुआ ये बच्चा लोगों के लिए किसी चमत्कार से काम नहीं था।

इस बच्चे के पैदा होने के बाद ही अफवाहों का दौर शुरू हो गया था। दरअसल लोग इस बच्चे को देख ब्रह्मा का अवतार कह रहे थे तो किसी ने देवी का अवतार कहा। लेकिन कुछ लोगों ने इस बच्चे को समाज के लिए अपशगुन करार दिया। हालांकि जन्म के आधे घंटे बाद ही बच्चे की मौत हो गई। हालांकि ऐसा अनोखा बच्चा लोगों ने और अस्पताल के स्टाफ ने पहली बार देखा।

जानकारी के मुताबिक खंडवा जिले के गांव शिवरिया में रहने वाली महिला ने सरकारी अस्पताल में इस अनोखे बच्चे को जन्म दिया। जन्म के वक्त बच्चा काफी स्वस्थ था। लेकिन आधे घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। बच्चे के जन्म की खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुई, क्योंकि यह चार हाथ, चार पैर और चार कान के साथ पैदा हुआ था।

ऐसे में इस बच्चे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग सरकारी अस्पताल में पहुंचे। इस मामले को लेकर आशा कार्यकर्ता रेनू द्वारा बताया गया कि महिला ने नियमित आयरन की गोलियां खाई। इतना ही नहीं महिला को टीके भी वक्त पर लगे थे और बच्चे की सोनोग्राफी भी करवाए गए थे। जिसमे पता चल गया था कि बच्चा ठीक नहीं है लेकिन इला ने गर्भपात कराने से इंकार कर दिया।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News