विदिशा| मध्य प्रदेश के विदिशा जिला में एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई| हादसा मंगलवार रात करीब 9.45 बजे विदिशा-सागर रोड पर हुआ, जब एक तीर्थयात्री बस अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गई। हादसे में करीब 35 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक घटना विदिशा से 10 किलोमीटर पहले सागर रोड पर घटी| जब एक तेज गति से चल रही लग्जरी बस पलट गई| हादसे के बाद चीख पुकार मच गई| हादसे में बस के नीचे कई लोग फंस गए| यह तीर्थयात्री बस नासिक से चित्रकूट जा रही थी। विदिशा से गुजरने के बाद कुआं खेड़ी के पास यह हादसा हो गया। कई यात्री इस बस में फंसे हुए थे। दो घायलों को जिला अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई थी जबकि 2 यात्रियों की बस में ही फंसे रहने के दौरान मौत होने की सूचना है। जिसमें एक महिला की भी मौत की जानकारी है।
घटना का कारण अभी सामने नहीं आ सका है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना पर शोक जता है. साथ ही दुर्घटना में मारे जाने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपए सहायता राशि देने का ऐलान किया है. जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें 50,000 रुपए सहायता राशि दी जाएगी|