विदिशा/शमशाबाद। विपिन शर्मा।
विदिशा लोकसभा के शमशाबाद में कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने शक्रवार को कांग्रेस चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। जिन्होंने शमशाबाद में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रभुसिंह ठाकुर के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जुमलेबाज़ बताया।
उन्होंने पूर्व सरका पर निशाना साधते हुए कहा कि, शिवराज सिंह जुमलेबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज की जुमलेबाजी से सीख कर ही पीएम मोदी भी जुमलेबाज़ी करना सीख गए हैं। वह एक बार फिर देश की जनता को जुमला देकर सरकार बनाना चाहते हैं। यह आप सब जानते हैं। उन्हों ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में बदलाव हुआ है वह 2019 के चुनाव मे भी बयार आए इसकी अपील करने आया हूं। आप सब से एक निदेवन करता चाहता हूं कि हमें इसकी चिंतन करना चाहिए कि शमशाबाद जो पहले था वह अभी भी है। यहां से सांसद भी बना, सीएम से लेकर पीएम तक बने लेकिन शमशाबाद का हाल नहीं बदला। अब वक्त बदलाव का है इसलिए कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग करें।