नायब तहसीलदार की दुत्कार से किसान ने की खुदकुशी की कोशिश, एसडीएम ने संभाला मोर्चा

विदिशा, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के विदिशा (vidisha) जिले से एक नया मामला सामने आया। जहां जिसमें जन सुनवाई के दौरान नायब तहसीलदार के अपमानित करने पर एक किसान दंपति ने खुदकुशी करने की कोशिश की। कार्यालय परिसर में ही लगे बरगद के पेड़ पर फंदा डालकर किसान ने फांसी लगाने की कोशिश की। आनन-फानन में लोगों ने किसान को नीचे उतारा और एसडीएम (SDM) की गाड़ी में जिला अस्पताल ले गए।

दरअसल मामला विदिशा से सिरोंज तहसील कार्यालय का है। जहां जन सुनवाई के दौरान हड़कंप की स्थिति मच गई। सिरोंज तहसील के ग्राम कजरी बरखेड़ा के किसान दंपत्ति भज्जू अहिरवार और संपत बाई अपनी 5 बीघा जमीन को लेकर परेशान है। इसकी शिकायत को लेकर किसान दंपति ने जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक से लेकर तहसील कार्यालय तक आवेदन दे चुके हैं। लेकिन उस पर सुनवाई नहीं हुई।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi