Vidisha News: विदिशा में लगातार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण (Encroachment ) किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक और मामला सामने आया जहां पर सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण किया जा रहा था। इस निर्माण पर प्रशासन ने सख्ती करते हुए अपना बुलडोजर चला दिया है।
ये अतिक्रमण नगर पालिका अध्यक्ष के घर के पास स्थित सरकारी जमीन पर किया जा रहा था। लोगों ने नगर निगम को शिकायत की थी लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जब इस मामले की जानकारी तहसीलदार सरोंज अग्निवंशी को लगने के बाद उन्होंने सख्त कदम उठाते हुए अवैध निर्माण पर जेसीबी चलवा दी।
सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण कर रहे अतिक्रमणकारियों ने इस कार्रवाई का विरोध भी किया। लोगों का कहना था कि पास में जो दुकानें बनी है उन्हे भी अधिकारियों की मिलीभगत से तैयार किया गया है। लोगों ने ये भी कहा कि इन दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मामले में तहसीलदार ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा था उसपर कार्रवाई की गई है।