जब 6 बच्चे छोड़कर महिला प्रेमी के साथ भागी

Published on -

विदिशा, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के विदिशा में एक विधवा महिला ने ऐसा कदम उठाया कि लोग हैरान गए, दरअसल 6 बच्चों को छोड़कर महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई, महिला का एक साल का बेटा और पांच बेटियां हैं,उसने अपने बच्चों की तरफ भी नहीं देखा कि उसके जाने के बाद इन बच्चों का क्या होगा, महिला के पति की पानी की टंकी से गिरकर मौत हो चुकी है, पति की मौत के बाद महिला का एक अन्य युवक से अफेयर हुआ और वह उसके प्यार में इस कदर पागल हो गई की उसने अपने 6 बच्चों को छोड़ा और प्रेमी के साथ भाग गई। बताया जा रहा है कि महिला को पति की मौत के बाद 15 लाख रुपये का मुआवजा मिलना था।  महिला के परिजनों ने पुलिस से महिला को तलाश करने की गुहार लगाई है, महिला की ननद ने उसके अकाउंट को होल्ड करवाने की भी अपील की है, घटना शमशाबाद के साढेर गांव की है।

यह भी पढ़ें… लव सेक्स और धोखा -जबलपुर में फिर आया ऐसा ही मामला सामने

महिला की ननद बाला बाई ने बताया कि उसकी 30 साल की भाभी रानी अहिरवार 6 मासूम बच्चों को रोता-बिलखता छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई, महिला के पति की पिछले दिनों पानी की टंकी में गिरने से मौत हो गई थी, उसे मुआवजे के रूप में 15 लाख रुपये मिलने थे, शायद यही वजह है कि उसकी भाभी को प्रेमी ने ऐसा अपने जाल में फँसाया कि वह बच्चों को छोड़के उसके साथ चली गई, ननद बाला ने पुलिस से गुहार लगाई है कि भाभी का बैंक अकाउंट होल्ड किया जाए ताकि वह पैसा बच्चों के काम आ सकें।

 

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News