Indore News : लोगों को योग से जोड़ने के लिए लगातार नए नए प्रयास प्रदेश में किए जा रहे हैं। वहीं अभी हाल ही में आर एस एस द्वारा लोगों को योग से जोड़ने और विभिन्न प्रकार की बीमारियों को योगासन के माध्यम से दूर करने के लिए एक जत्रा का आयोजन किया जा रहा है। ये जत्रा का कार्यक्रम अब तक हो चुके योग के कार्यक्रमों से अलग हटकर होगा। इसमें लोगों को योग विधा सिखाने के साथ-साथ प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिसमें ब्लड टेस्ट करवाया जा सकेगा।
जानकारी के मुताबिक, इस यात्रा का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प श्री गुरु जी सेवा न्यास द्वारा किया जा रहा है। यह एक दिवसीय कार्यक्रम होगा। जिसमें विभिन्न तरह के आयोजन किए जाएंगे। इसको लेकर बताया गया है कि यह आयोजन 18 जून के दिन इंदौर में किया जाएगा, जो यशवंत क्लब में होगा। इसकी थीम स्वास्थ्य मानव समृद्ध राष्ट्रीय रखी गई है। यह दोपहर 4:00 बजे से शुरू होकर रात्रि 11:00 बजे तक संचालित किया जाएगा।
इसका शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव कलेक्टर इलैयाराजा के साथ अन्य अधिकारियों और उद्योगपतियों द्वारा किया जाएगा। खास बात यह है कि इस योग यात्रा में सभी लोग जा सकेंगे। इसके लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा। इस यात्रा में आपको यौगिक आहार के स्टाल के साथ-साथ कई सारी प्रदर्शनी या देखने को मिल जाएगी। वहीं आप कम दरों में ब्लड टेस्ट भी करवा सकेंगे।