जिस सरकार ने किसानों से गद्दारी की, उसे हमने प्रदेश के विकास के खातिर उखाड़ फेंका: सिंधिया

मुरैना, संजय दीक्षित| मुरैना, दिमनी और सुमावली में कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद एवं भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि हम लेन-देन की राजनीति नहीं करते। लेन-देन के माहिर तो नाथ के कमल हैं। हमने तो हमेशा जनता के स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी है। यह लड़ाई हमेशा जारी रहेगी। दिमनी विधानसभा के दद्दा गार्डन मेें मुरैना विधानसभा के मृगनयनी गार्डन में और सुमावली विधानसभा के शिवशंकर महाविद्यालय में संबोधित कर रहे थे।

सिंधिया ने कहा कि यह चुनाव ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) के मान-सम्मान का है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने जनता की सेवा का वादा किया था, लेकिन चुनाव जीतने के बाद सरकार खुद की सेवा में जुट गई। हम आमजन की पीड़ा बताते रहे, लेकिन सरकार ने उनकी कोई परवाह नहीं की। जिस सरकार ने भ्रष्टाचार बढ़ाया, जिस सरकार ने गरीबों को उनकी लाचारी पर छोड़ दिया, जिस सरकार ने किसानों के साथ गद्दारी की और जिस सरकार ने महिलाओं के साथ वादा-खिलाफी की, उसे हमने अपने प्रदेश के विकास के खातिर उखाड फेंका हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 15 महिने में कुछ विकास नहीं कर पाई वो प्रदेश की भाजपा सरकार ने 5 महिने में कर दिखाया । अकेले दिमनी में 100 करोड के कार्य उद्घाटित हुये है। मुरैना शहर में फ्लाई ओव्हर, चंबल का पानी, नल जल योजना, सीवर प्रोजेक्ट, हैण्ड पंप और सडकों का जाल बिछा दिया है। विकास के मामले में भाजपा आगे है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News