भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने मांधाता में पहली जीत दर्ज कराते हुए खाता खोल दिया है। यहां नारायण पटेल ने 22 हजार से अधिक वोट से जीत दर्ज करई है। प्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव (by election) की मतगणना (counting) का दौर जारी है और दोपहर होते-होते जो रूझान सामने आए हैं, वो बीजेपी (bjp) को उत्साह में डालने वाले हैं। करीब 21 सीटों पर भाजपा बढ़त लेती हुई दिख रही है और इन रूझानों के साथ ही पार्टी में जश्न मनना भी शुरू हो गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, गोपाल भार्गव, सुहास भगत सहित सभी बड़े नेता बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हैं और जीत के भरोसे के साथ ही प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने ढोल बजाकर खुशी का इज़हार किया।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने ढोल बजाकर मनाया जश्न, मांधाता में पहला नतीजा बीजेपी के खाते में
Published on -