उप चुनाव: तैयारी पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रहेगी पैनी नजर

ग्वालियर, अतुल सक्सेना| प्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे विधानसभा उप चुनाव (Byelection) के तहत ग्वालियर (Gwalior) जिले के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व एवं डबरा (अजा) में मंगलवार 3 नवंबर को मतदान होगा । जिला प्रशासन ने मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप देकर सभी 1188 मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को पहुंचा दिया है। कोरोना के कारण इस बार सुरक्षा एवं संक्रमण से बचाव के विशेष इंतजाम किये गए हैं। मतदान दलों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन और मतदाता सूची के साथ कोविड संक्रमण से बचाव से संबंधित सामग्री दी गई है। प्रशासन ने जिले में 315 संवेदनशील मतदान केंद्र चिंहित किये हैं जिनके लिए विशेष इंतजाम किये गए हैं यहाँ पैरा मिलिट्री फोर्स पैनी नजर रखेगा।

शहर के एमएलबी कॉलेज में बनाये गए निर्वाचन कंट्रोल रूम से सोमवार को मतदान दलों को रवाना किया गया जिन्होंने संबंधित मतदान केंद्र पर मोर्चा संभाल लिया है उनके साथ पुलिस बल भी पहुँच गया है। जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार 3 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी मतदान दलों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से मतदान सम्पन्न कराने की हिदायत दी है। उन्होंने साफतौर पर निर्देश दिये है कि पीठासीन अधिकारी सहित सभी मतदान अधिकारियों का आचरण किसी भी हालत में आचरण संहिता के विपरीत नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा है सभी मतदान दल निर्वाचन आयोग के निर्देशों व अनुदेशों का पूरी तरह पालन कर मतदान सम्पन्न करायें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News